Acquire The All Topic knowledge in Very Simple Words & Best Quality Diagram

Find The Topic Words and Improve Your Subject knowledge

IAS कैसे बनें, योग्यता, वेतन, परीक्षा, आयु सीमा की पूरी जानकरी

IAS कैसे बनें, योग्यता, वेतन, परीक्षा, आयु सीमा की पूरी जानकरी,Ias kaise bane, education, ips, upsc, ifs, ias, योग्यता, वेतन, परीक्षा, आयु सीमा,supers

      एक ब्लॉगर के रूप में, मुझे लगता है कि यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अपने पाठकों को सबसे अच्छी सामग्री वितरित कर सकता हूं। मुझे यह भी लगता है कि यह मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने पाठकों को सबसे अच्छी सलाह दूं जो मैं कर सकता हूं। मेरा ब्लॉग एक ऐसी जगह है जहां मैं अपने अनुभव को अन्य लोगों के साथ साझा कर सकता हूं, जिसे मैंने वर्षों से सीखा है।

IAS बनने के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों और परीक्षाओं के लिए एक संपूर्ण गाइड। आईएएस बनने के लिए आवश्यकताओं को जानें, आईएएस उम्मीदवारों के लिए पाठ्यक्रम, योग्यता, वेतन और अन्य महत्वपूर्ण दिशानिर्देशों के बारे में जानें। 

IAS कैसे बनें, योग्यता, वेतन, परीक्षा, आयु सीमा की पूरी जानकरी

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) भारतीय नौकरशाही में अधिकारियों का एक संवर्ग है, जो पर्याप्त संघीय और राज्य सिविल सेवा जिम्मेदारियों को निभाते हैं। दो परीक्षाएं हैं जिनके लिए अधिकारी आवेदन करते हैं, सिविल सेवा परीक्षा और संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा। सिविल सेवा परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित की जाती है और संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय, धारवाड़ द्वारा आयोजित की जाती है। IAS को भारत सरकार की सबसे प्रतिष्ठित नौकरी माना जाता है और इसे वेतन, भत्तों और प्रभाव के मामले में भारतीय विदेश सेवा के बाद दूसरे स्थान पर रखा जाता है। भारतीय प्रशासनिक सेवा तीन साल का लंबा कोर्स है और इसे भारत में सबसे कठिन नौकरियों में से एक माना जाता है।

IAS अधिकारी बनने के लिए आपको UPSC सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। एक बार पास होने के बाद आपको दूसरी परीक्षा पास करनी होती है। अगली परीक्षा को पीसीएस कहा जाता है। यह उन सभी अधिकारियों के लिए एक अनिवार्य परीक्षा है जो एक प्रशासनिक क्षेत्र में काम करने जा रहे हैं। पीसीएस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए, आपकी आयु 18-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आईएएस क्या है | IAS Officer Kaise Bane

     भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा यानि कि IAS (Indian Administrative Service) देश की सबसे कठिन, प्रतिष्ठित वं गौरवान्वित परीक्षाओं में से एक है। इस Exam का उदेश्य देश को ऐसे उम्मीदवार प्रदान करना होता है जो अपने प्रशासनिक क्षेत्र को विकशित बनाए। 

आईएएस एग्जाम की सभी प्रक्रिया संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित एवं निर्धारित किया जाता है। UPSC भारत की एक प्रमुख केंद्रीय संस्थान है जो उच्च लेवल के सभी Competitive एग्जाम की संचालन करती है।

यह संस्था सीविल परीक्षा IAS, IPS, IFS, NDA, CDS जैसी लगभग 24 पदों के लिए परीक्षा का संचालन एवं निर्धारण करती है। जो भी उम्मीदवार सिविल सर्विस की परीक्षा में सबसे उच्च रैंक से सम्मानित होता है, उसे देश की आईएएस ऑफिसर (IAS) बनने का सौभाग्य प्रदान किया जाता है। हालांकि यह प्रक्रिया उतना आसान नही है। मगर असंभव भी नही है। UPSC (Union Public Service Commission) इस एग्जाम को आसान बनाने के लिए निर्धारित समयानुसार अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर इसकी जानकारी अपडेट करती रहती है. ताकि उम्मीदवार को आईएएस से संबधित सभी जानकारी प्रदान किया जा सके।  IAS कैसे बने की पोस्ट में बने रहे, ताकि इससे सम्बन्धित उपयुक्त जानकरी प्राप्त कर सके। 

आईएएस का फुल फॉर्म | IAS Full Form in Hindi

IAS की फुल फॉर्म इस डिग्री का विशेषता प्रदर्शित करता है कि वास्तव में इसका अस्तित्व का मूल्य इस देश में क्या है। IAS को अंग्रेजी में Indian Administrative Service तथा हिंदी में भारतीय प्रशासनिक सेवा कहा जाता है।  इसके पूर्ण नाम में ही भारत का गौरव पूर्ण पद का रहस्य छिपा रहता है। 

  • IAS का अंग्रेजी में फुल फॉर्म :   Indian Administrative Service
  • IAS का हिंदी में फुल फॉर्म    :   भारतीय प्रशासनिक सेवा

IAS कैसे बने 

     आईएएस ऑफिसर बनने के लिए कुछ  skills और डिग्री की आवश्यकता होती है।  यहाँ IAS बनने में प्रयोग होने वाली सभी जानकारी एवं तथ्य उपलब्ध है।  जिसकी जरुरत IAS ऑफिसर बनने के लिए होती है। 

निचे सभी जानकारी को क्रमबद्ध तरीके से व्यवस्थित किया गया है ताकि आपको जानकारी प्राप्त करने में कोई परेशानी न हो। 

IAS के लिए योग्यता | Required Qualification

IAS की परीक्षा में बैठने के लिए आवश्यक योग्यता की आवश्यकता होती है। जैसे निचे दर्शाया गया है। 

शैक्षणिक योग्यता

UPSC के मुताबिक, IAS की परीक्षा केवल भारतीय नागरिकों के लिए खुली रहती है। अन्य देश से सम्बन्ध रखने वालों के लिए टर्म्स और कंडीशन यानि योग्यता भिन्न होती है। 

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम स्नातक (Graduation) की डिग्री होना आवश्यक होता है। भारतीय विश्वविद्यालयों के संघ द्वारा मान्यता प्राप्त केंद्रीय, राज्य, या विदेशी विश्वविद्यालय एवं पत्राचार शिक्षा या भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त योग्यता वाले उम्मीदवार को ही योग्य समझा जाता हैं। 

UPSC स्नातक के अंतिम वर्ष के छात्रों को भी परीक्षा के पहले चरण में आवेदन करने के लिए अवसर प्रदान करती है ताकि विद्यार्थी अपनी पढ़ाई ग्रेजुएशन के तुरंत बाद शुरू कर सके। 

  • किसी भी विषय से 12वी पास होना चाहिए 
  • ग्रेजुएशन अनिवार्य 
  • क्रिएटिव माइंड
  • Distance से ग्रेजुएशन मान्य है।

आईएएस बनने के लिए उम्र सीमा | Age Limit

IAS परीक्षा में आवेदन एवं भाग लेने के लिए न्यूतम आयु सीमा 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष UPSC द्वारा निर्धारित किया गया है।  हालांकि OBC, ST आदि जैसे वर्गों में आयु सीमा में विशेष छुट दिया जाता है जो इस प्रकार है :

  • General Category – 21 से 32 वर्ष तक
  • OBC – 21 से 35 वर्ष तक
  • SC/ST –21 से  37 वर्ष तक
  • शारीरिक विकलांग – 21 से  42 वर्ष तक
IAS परीक्षा में प्रयोसों का सीमा 
Categoryउम्र (Age)प्रयासों की सीमा
सामान्य वर्ग के उम्मीदवार21 से 32 वर्ष तक6 बार
OBC21 से 35 वर्ष तक9 बार 
SC/ST21 से  37 वर्ष तकअसीमित बार
शारीरिक विकलांग21 से  42 वर्ष तक9 बार 

ऊपर दिए सभी तथ्यों का अध्ययन करने के बाद यदि आप IAS के लिए योग्य है, तो आपको केवल UPSC में IAS के लिए आवेदन (Apply) करना शेष है। जिसे निम्न प्रकार Apply किया जा सकता है।

IAS के लिए Apply / आवेदन करे

  • UPSC ऑफिसियल वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/ पर जाएँ 
  • Apply Online के Option पर क्लिक करे
  • उसके बाद Online Application for Various Examination के option पर क्लिक करे
  • पुनः Civil Service (Preliminary) Examination पर क्लिक करे
  • उसके बाद Start IAS Registration with Part-I पर क्लिक करे
  • क्लिक करने के बाद एक Form Open होगा, उसे Fill up करे
  • और Declaration Form को Accept करे
  • 100 रुपया का फीस भरने के बाद Form को Submit करे
  • Finally, आपका रजिस्ट्रेशन Successful हो गया है, वहाँ आपको एक Receipt मिलेगा उसे Future के लिए Save करे

Registration Form fill up करने के बाद IAS Syllabus को देखना और समझना सबसे महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी के अनुसार तैयारी करना है, Syllabus को निचे नियमबद्ध तरीके से प्रदर्शित किया गया है जो IAS को समझने में सहायता करता है।

UPSC एग्जाम पैटर्न 

ग्रेजुएशन के बाद UPSC का आवेदन करना होता है। IAS, IPS आदि जैसे परीक्षा देने के लिए सबसे पहले UPSC की परीक्षा में उतीर्ण होगा अनिवार्य होता है। UPSC की परीक्षा मुख्यतः तिन चरणों में संपूर्ण कराई जाती है। पहला एग्जाम, प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination), दूसरा मुख्य परीक्षा (Main Examination), एवं तीसरा साक्षात्कार (Interview) होता है। 

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
  2. मुख्य परीक्षा (Main Examination)
  3. साक्षात्कार (Interview)

प्रारंभिक परीक्षा क्लियर करे (Preliminary Exam)

इस परीक्षा में दो प्रश्न पत्र निहित होते है एवं  प्रथम पेपर में  200 अंक  तथा द्वितीय पेपर में भी 200 अंक के परीक्षा सिविल सेवा द्वारा संपन्न कराई जाती है और प्रत्येक पेपर की अवधि 2 घंटा होती है।  इस परीक्षा में सफल उम्मीदवार को Main परीक्षा में स्थानांतरित किया जाता है। 

यह एग्जाम जनरल एबिलिटी टेस्ट और सिविल सर्विस एप्टीटुड टेस्ट पर आधारित होता है जिसमे उम्मीदवार के बुद्धिमता की जाँच होता है। 

प्रश्न पत्रअंक
सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र I (वस्तुनिष्ठ)200
सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र II (वस्तुनिष्ठ)200

मुख्य परीक्षा क्लियर करे (Main Examination) 

यह सिविल सेवा परीक्षा का दूसरा चरण यानि मुख्य परीक्षा (Main Exam) होता है जिसमे कुल 9 पेपर शामिल होते है।  प्राम्भिक परीक्षा के 2 से 3 तिन महीने के बाद इस एग्जाम का आयोजन किया जाता है।  इस एग्जाम में अलग-अलग शब्द सीमा वाले वर्णात्मक प्रश्न जैसे ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव प्रश्न शामिल होते है। 

Main exam में सामान्य अध्ययन के वैकल्पिक विषय पर विशेष बल दिया जाता है. साथ ही निबंध लेखन, अग्रेजी भाषा एवं अन्य भारतीय भाषा सामिल होती है. 

S.N.प्रश्न पत्रअंक
1.सामान्य अध्ययन  (प्रश्नपत्र –I)250
2.सामान्य अध्ययन  (प्रश्नपत्र –II)250
3.सामान्य अध्ययन  (प्रश्नपत्र –III)250
4.सामान्य अध्ययन  (प्रश्नपत्र –IV)250
5.वैकल्पिक विषय (प्रश्नपत्र –I)250
6.वैकल्पिक विषय (प्रश्नपत्र –II)250
7.निबंध लेखन250
8.अंग्रेज़ी (अनिवार्य)300
9.भारतीय भाषा (अनिवार्य)300

Note : 

  1. अंग्रेज़ी और भारतीय भाषा में प्राप्त किए गए अंकों को चयन की मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़ा जाता है। 

साक्षात्कार क्लियर करे (Interview) 

प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को साक्षात्कार यानि Interview प्रक्रिया के लिए बुलाया जाता है जिसमे विद्यार्थी की व्यत्क्तिव, मानसिक क्षमता एवं तर्क शक्ति का आकलन किया जाता है. Interview सफल होने पर उम्मीदवारों की अंतिम सूचि तैयार होती है। और रैंक के अधार पर अलग-अलग पद दिया जाता है। 

Interview की कोई विशेष टॉपिक नही होती है। यहाँ सिर्फ वैसे प्रश्न पूछे जाते है जिससे आपके मानसिक एवं शैक्षणिक शैली का अंदाजा सरलता से लगाया जा सके। 

अधिक जानकरी के लिए UPSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए। 

IAS एग्जाम के Training

आईएएस एग्जाम क्लियर करने के बाद ट्रेनिंग का दौर शुरू होता है। ट्रेनिंग में पद एवं कार्य के बारे में विस्तार से चर्चा किया जाता है, ताकि पद संभालने के दौरान कोई समस्या उत्पन्न न हो। 

ट्रेनिंग IAS का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है. क्योंकि, इसमें पद से सम्बंधित सभी जानकारी उपलब्ध होती है, जो एक महान IAS बनाने में मदद करता है। 

IAS का कार्य (Work of IAS)

  • आईएएस पधाधिकारी के रूप में राजस्व से सम्बंधित कार्य जैसे राजस्व का संग्रह इत्यादि करना होता है। 
  • सरकार के दैनिक मामलों को संभालने का उत्तरदायित्व निभाना।
  • जिले में कानून और व्यवस्था बनाये रखना।
  • एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य।
  • वित्तीय मामलों को मानदंडों के अनुसार सार्वजनिक निधियों में व्यय करने की जाँच करना।
  • मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) या जिला विकास आयुक्त के रूप में कार्य।
  • जिले में राज्य सरकार और केंद्र सरकार की नीतियों को प्रभावी ढंग से व्यवस्थित करना।
  • नीतियों की निगरानी के लिए औपचारिक निरीक्षण करने के लिए यात्रा करना।
  • सरकार की नीति बनाने में संयुक्त सचिव, उप सचिव के रूप में सलाह देना और नीतियों को अंतिम आकार देना।

IAS ऑफिसर का पद

एक IAS ऑफिसर को निम्न पद पर कमीशन किया जा सकता है।  जिसका मापदंड ट्रेनिंग के दौरान तय किया जाता है। 

  • एसडीओ
  • एसडीएम
  • संयुक्त कलेक्टर
  • मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ)
  • जिला मजिस्ट्रेट
  • जिला कलेक्टर
  • डिप्टी कमिश्नर
  • विभागीय आयुक्त
  • सदस्य बोर्ड ऑफ राजस्व
  • राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष

IAS ऑफिसर की सैलरी

यह देश के सबसे विशेष एवं सम्मानित पदों में से एक है।  इसलिए इसका दायरा एवं कार्य दोनो अधिक होते है।  इस पद पर अविश्वसनीय शक्ति का अनुभव प्राप्त होता है जो वास्तव में निहित है। इस पद के ऊपर केवल मंत्रिमंडल का ही परामर्श स्वीकार करने की अनुमति होती है। 

अगर IAS ऑफिसर की सैलरी की बात करे, तो 7 वें वेतन आयोग के बाद, एक जूनियर आईएएस अधिकारी  की प्रति माह सैलरी 70,000 के अलावा हाउस रेंट या यात्रा जैसे अतिरिक्त भत्ते फ्री होती है। 

एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी, जैसे कि एक कैबिनेट सचिव, हर महीने लगभग 2.5 से 4.5 लाख तक की सैलरी प्रतिमाह पाने का योग्य होता है। 

IAS कैसे बने के लिए आवश्यक टिप्स 

आईएएस एग्जाम कठिन अवश्य होता है लेकिन उतना भी मुश्किल नही होता है।  जितना आप दुसरों के द्वारा सुनते है या विज्ञापन में पढ़ते है। भारतीयों के लिए कोई भी कार्य असंभव नही होता है। क्योंकि भारत का इतिहास ही ऐसा रहा है। अगर आपको भारत के विद्वानों का खोज का स्मरण हो, तो आप समझ सकते है। 

मजबूत इरादे, कड़ी मेहनत एवं स्मार्ट स्टडी के साथ आईएएस का एग्जाम पास करना एकदम आसान हो जाता है। हालांकि इतना सरल तो कुछ भी नही होता है उसके लिए हमें ढृढ़ इच्छाशक्ति से मेहनत करनी होती है तब सफलता हाथ लगती है। 

लेकिन यहाँ परिस्थियाँ, एग्जाम लेवल, कम्पटीशन आदि अलग-अलग है जिसे पार करने के लिए कड़ी मेहनत का सहारा लेना पड़ता है उसके बाद IAS कैसे बने की संभावना बढ़ती है। 

Conclusion,

IAS कैसे बने की सम्पूर्ण जानकारी इकठ्ठा करे और उसके अनुसार अपने स्टडी स्टाइल को स्मार्ट स्टडी में परिवर्तित करे।  उम्मीद करता हूँ यह जानकारी आपके लिए उपयुक्त साबित होगी। 

Getting Info...

Copmetahgikalgithubio

About the Author

Hello friends, I am your friend Tarun Pratap Yadav, Technical Author & Owner of Super Study Hindi . Talking about my education, I am a regular student of BCA. I like to learn new technology and also things related to Subjects in detail and teach…

Post a Comment

आप कोई भी सवाल हमसे पूछ सकते हैं Comment के माध्यम से हमें आपके Comment का इंतजार रहेगा।
_Thanks for Comment.
Cookie Consent
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
More Details
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.

Post Middle Ads