Acquire The All Topic knowledge in Very Simple Words & Best Quality Diagram

Find The Topic Words and Improve Your Subject knowledge

Ethical Hacking क्या हैं। एथिकल हैकर की सैलरी ।हैकरस के प्रकार। Hacking Attack किस प्रकार से होता हैं? साइबर कानून

ethical hacking course in delhi,ethical hacking course in hindi,ethical hacking course free,ethical hacking in hindi,ethical hacking meaning in hindi

     Hello Students कैसे हो आप, हम आपके लिए लेके आ गए है Ethical Hacking का कम्पलीट कोर्स। ये कोर्स आपको एक Successful Ethical Hacker बनने बहुत ज्यादा मदत करेगा। इस कोर्स मे दी गयी सारी जानकारी एथिकल हैकरस की बुक मैं से कलेक्ट करी गयी है। इस कोर्स मैं आपको Ethical Hacking की basic knowledge दी जाएगी। तो चलिए जानते हैं, Ethical Hacking क्या हैं।

ethical hacking.superstudyhindi

एथिकल हैकिंग क्या है? (What is Ethical Hacking?)

     अगर हम सभी Rules और Permissions को Follow करते हुए किसी System की Testing या Hacking करते है, तो उसी को ही एथिकल हैकिंग(Ethical Hacking) बोला जाता है। अब हम जानते है की एथिकल हैकर(Ethical Hacker) का काम क्या होता है।

एथिकल हैकर(Ethical Hacker) का काम क्या होता है? (Works of Ethical Hacker?)

एथिकल हैकर (Ethical Hacker) के कुछ निम्न काम होता है? जो कुछ इस प्रकार हैं।

  1. Penetration Testing & Cyber Security.
  2. Legally breaking into system & servers.
  3. Securing the organization.
  4. Defeating bed hackers.
अब हम इन चार प्रकार के कामो को Detail में समझते हैं।

Penetration Testing & Cyber Security

    एक एथिकल हैकर किसी भी System को Permission के साथ हैक करता है या यु बोले की Penetrate करता है दोनों शब्द एक ही है। हम हैकिंग हो पेनेट्रेशन टेस्टिंग (Penetration Testing) भी बोलते है, ताकि उस System को सुधारा जा सके इसी को ही Penetration Testing & Cyber Security बोलते है |

Legally breaking into system & servers

     जब एक एथिकल हैकर किसी Server System को Permission के साथ हैकिंग की मदत से ब्रेक करता है ताकि वह पता लगा सके की सिस्टम मैं कोई कमी तो नहीं है इसी को ही Legally breaking into system & servers बोलते है |

Securing the organization

Ethical Hacking Companies की कमियों को निकालकर उनको बताता है ताकि वह कम्पनी उस कमी हो ठीक करके और Strong हो जाए। किसी काम को Securing the organization कहते हैं।

ethical hacking security.superstudyhindi

Defeating bed hackers

     Ethical Hacking बुरे Hackers से कम्पनी के Organisation system को बचता है। जिसे हम Defeating bed hackers कहते हैं।

हैकरस के प्रकार (Types Of Hackers)

    हम यहा पर हैकरस को उनकी Intention के प्रकार पर तीन भागो मैं विभाजित करते है। 

  1. वाइट हैट हैकर (White Hat Hacker)
  2. ग्रे हैट हैकर (Gray Hat Hacker)
  3. ब्लैक हैट हैकर (Black Hat Hacker)

वाइट हैट हैकर (White Hat Hacker) 

     वाइट हैट हैकर ऐसे हैकर होते है जो अपनी हैकिंग नॉलेज का प्रयोग लोगो की मदत करने में करते है। ये हैकर्स Organisation के लिए काम करते है ये हैकर सिस्टम को परमिशन के साथ हैक करके उनकी कमी का पता लगाते है और फिर उन कमियों को Fix कर Company Organisation की Security को Strong बनाते है।

ग्रे हैट हैकर (Gray Hat Hacker)

     ग्रे हैट हैकर ऐसे हैकर होते है जो अपनी हैकिंग नॉलेज का प्रयोग लोगो की मदत करने मैं तो करते है लेकिन कभी कभी लोगो के लिए खतरा भी बन जाते है । ये हैकर सिस्टम को परमिशन के साथ हैक करके उनकी कमी का पता लगते है लेकिन कभी कभी बिना परमिशन के ही सिस्टम को हैक कर लेते है यु कहे तो ये अपनी मर्जी के मालिक होते है। 

ब्लैक हैट हैकर (Black Hat Hacker)

     ब्लैक हैट हैकर को हम खतरनाक हैकर भी कहते है ये हैकर बहुत खतरनाक होते है। ये किसी Company Organisation या अन्य किसी व्यक्ति का डाटा हैक कर उसको बेच देता हैं यानी की बर्बाद कर देता है। यह हैकरस वेबसाइट को हैक कर उनको क्रेश कर देते है इनकी इंटेंशन दुसरो को नुकसान पहुंचाना होता है।

दोस्तों हमने जाना की एथिकल हैकर (Ethical Hacking) और हैकिंग (Hacking) क्या होता है, उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी तरह से समज में आ रही होगी। 

अब हम जानेंगे की हैकर कौन-कौन से अटैक करता है जिससे वो सिस्टम को हैक कर लेता है।  

Hacking Attack किस प्रकार से होता हैं? (Type of Hacking Attack on a System?)

  1. ऑपरेटिंग सिस्टम अटैक्स (Operating System Attacks)
  2. मिसकंफिगरेशन अटैक (Misconfiguration Attack)
  3. एप्लीकेशन लेवल अटैक (Application Attack)
  4. श्रिंक व्रैप कोड अटैक्स (Shrink Wrap Code Attacks)

ऑपरेटिंग सिस्टम अटैक्स (Operating System Attacks)

     ऑपरेटिंग सिस्टम में किसी कमी को फाइंड करके उस ऑपरेटिंग सिस्टम की एक्सेस ले लेते है तो उसे ऑपरेटिंग सिस्टम अटैक कहते है।

मिसकंफिगरेशन अटैक (Misconfiguration Attack)

     दोस्तो हम कोई भी सॉफ्टवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम या कुछ भी इस्तमाल कर रहे हो तो उसके अंदर एक By Default Setting हुई रहती है जिसको मिसकंफिगरेशन कहते है। अगर कोई हैकर उन By Default Setting की मदत से उस सिस्टम को हैक कर लेता है, तो उसे मिसकंफिगरेशन अटैक कहते है।

एप्लीकेशन लेवल अटैक (Application Attack)

     दोस्तो जब हम किसी Application या Website के अंदर कमी निकलकर उसको हैक करते है तो उसी अटैक को एप्लीकेशन लेवल अटैक बोला जाता है या हम इसको ऐसे भी बोल सकते है की जब हम किसी Developer की बनाये गए प्रोग्राम में कमी निकल कर उसको हैक कर लेते है तो उसी को एप्लीकेशन लेवल अटैक कहते है। 

श्रिंक व्रैप कोड अटैक (Shrink Wrap Code Attacks)

     हैकर के द्वारा सिस्टम में कमी बताई जाने के बावजूद भी कंपनी द्वारा उस कमी को फिक्स न करा जाये और कोई दूसरा हैकर उस कमी का फायदा उठाकर उस सिस्टम को हैक लेता है तो ऐसे अटैक को श्रिंक व्रैप कोड अटैक कहते है।

दोस्तों हैकर द्वारा कीये जाने वाले अटैक्स के बारे मैं बहुत आसान भाषा में समझाने की कोशिश करी है हमें उम्मीद है कि आप यह समझ चुके होंगे कि एथिकल हैकिंग क्या है और इसके अटैक किस किस प्रकार के होते हैं चलिए अब हम एथिकल हैकिंग के स्कोप के बारे मैं जान लेते है। 

एथिकल हैकिंग का दायरा (Scope Of Ethical Hacking)

वैसे तो एथिकल हैकिंग के बहुत सारे स्कोप होते है। जैसे कि आप खुद का बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हो लेकिन अगर आपको किसी कम्पनी के लिए काम करना है तो एक एथिकल हैकर की सैलरी उसकी नॉलेज के ऊपर निर्भर करती है लेकिन उसके बावजूद एक Normal Ethical Hacker की सैलरी भारत में लगभग " ₹ 502789 पर Years " होती है।   

एथिकल हैकर की सैलरी (Salary of Ethical Hacker)

     एक एथिकल हैकर की सैलरी उसकी नॉलेज के ऊपर निर्भर करती है लेकिन उसके बावजूद एक Normal Ethical Hacker की सैलरी भारत में लगभग " ₹ 502789 पर Years " होती है। यह उनके काबिलियत और तजुर्बे पर निर्भर करता है।

एथिकल हैकर की जरूरत क्यों है? (Why is an ethical hacker needed?)

  कोविद -19 के कारण दुनिया भर मैं 600% साइबर क्राइम बढ़ गया है। ऐसा लगता है की आने वाले टाइम मैं युद्ध किसी Weapon या Parmanu Bom के हथियारों  द्वारा नहीं बल्कि डिजिटल वे यानि साइबर तरिके से लड़ा जायेगा आपको बतादे की Cyber War दुनिया में सबसे खतरनाक War होती है। कोई भी हैकर कहीं भी किसी के भी डिवाइस को Access कर सकता है तो इससे बचने ले लिए और अपने सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए एथिकल हैकर की जरूरत होती है। 

स्टेटिस्टा के अनुसार, भारतीय सरकार ने साइबर सुरक्षा में 395 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक इन्वेस्ट करा है। यह अनुमान लगाया गया है कि 2022 तक यह इन्वेस्टमेंट बढ़कर 550 मिलियन अमेरिकी डॉलर हो जाएगा।

अब तक हमने साइबर सिक्योरिटी के बारे मैं इतना कुछ देखा। क्योंकि एथिकल हैकिंग का मतलब होता है की पेर्मिशन के साथ किसी सिस्टम पर टेस्टिंग करना। तो अब हम देखंगे की Cyber Laws कोन कोन से होते है।  

Cyber Laws (साइबर कानून)

  • The Patents (Amendment) Act, 1999,
  • Trade Marks Act, 1999,
  • The Copyright Act, 1957
  • Information Technology Act

दोस्तों ये एक्ट्स एक साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट या यु कहे की हैकर को पता होने चाहिए इन एक्ट्स के बारे में और जानने के लिए आप इन वेबसाइट पर जा सकते है। 

     

इन वेबसाइट में इन एक्ट्स के बारे में और अधिक जाकारी मिल जाएगी। आप बस ये जान लीजिये की आपको बिना किसी के परमिशन के बिनाा किसी के सिस्टम, सॉफ्टवेयर, वेबसाइट इत्यादि को हैक नहीं करना है अगर आप ऐसा कुछ भी करने की कोशिश करते है वो भी बिना किसी की परमिशन के तो आपको जेल भी हो सकती है।

Conclusion

हमें पूरी तरह से उम्मीद है कि आपको यह समझ बिल्कुल आ गया होगा कि एथिकल हैकिंग क्या है और इसके बारे में जरूरी जानकारी तो मिलते हैं ऐसे ही इंटरेस्टिंग आर्टिकल के साथ जब तक के लिए बाय अपना अच्छी तरह से ख्याल रखिए। 

_जय हिंद जय भारत

अपना बहुमूल्य समय देने के लिए दिल से बहुत धन्यवाद

Getting Info...

Copmetahgikalgithubio

About the Author

Hello friends, I am your friend Tarun Pratap Yadav, Technical Author & Owner of Super Study Hindi . Talking about my education, I am a regular student of BCA. I like to learn new technology and also things related to Subjects in detail and teach…

إرسال تعليق

आप कोई भी सवाल हमसे पूछ सकते हैं Comment के माध्यम से हमें आपके Comment का इंतजार रहेगा।
_Thanks for Comment.
Cookie Consent
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
More Details
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.

Post Middle Ads